कैलिफोर्निया के विधायकों द्वारा पंजाब विधानसभा का दौरा

चंडीगढ़, 17 दिसम्बर (अ.स.): कैलीफोर्निया एसेंबली के छह सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब विधानसभा का दौरा किया और दोनों राज्यों के सामाजिक -आर्थिक मामलों पर चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और दोनों राज्यों के बीच सामाजिक-आर्थिक संबंधों पर बल दिया। प्रतिनिधिमंडल में कुछ अधिकारी भी शामिल थे। श्री केपी ने कहा कि कैलिफोर्निया अमरीका का कृषि में अग्रणी राज्य है उसी तरह पंजाब राज्य कृषि उत्पादन में देश में सबसे आगे है। दोनों राज्यों को कृषि और जल प्रबंधन जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग करना चाहिए। विस अध्यक्ष ने कहा कि दोनों राज्यों के विधायकों को समय -समय पर एक दूसरे के देशों का दौरा करते रहना चाहिए जिससे विकास और तरक्की  के साथ-साथ आपसी सदभावना, शान्ति और प्रेम का आदान-प्रदान हो सके। उन्होंने कृषि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कामों का ब्यौरा दिया। इस मौके पर उपस्थित विधायक परगट सिंह ने खेल की महत्तापर बल देते हुए पंजाब में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए आपसी सहयोग पर जोर दिया। अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब विधान सभा की इमारत की तारीफ की तथा पंजाबियों की ओर से की गई आवाभगत की प्रशंसा की । प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दोनों देशों ़खासकर पंजाब और कैलिफोर्निया राज्यों के आपसी सहकारिता पर ज़ोर दिया और उम्मीद प्रकट की कि भविष्य में दोनों राज्य मिलकर कुछ ़खास क्षेत्रों में आपसी सहयोग करेंगे।