रफैल सौदे पर अदालत के फैसले को मानते हुए राहुल देश से माफी मांगें : डा. जतिन्द्र सिंह

चंडीगढ़, 17 दिसम्बर (आर.एस. लिबरेट): रफाल सौदे पर अदालत के फैसले को मानते राहुल देश से माफी मांगें व नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दें। उक्त मांग आज चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जतिन्द्र सिंह ने एक पत्रकार मिलनी दौरान की। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. जतिन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व उसके राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए जिसको देश की सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इसके बावजूद राहुल गांधी जनता में दुष्प्रचार कर रहे हैं, यदि उनको इस फैसले से कोई शिकायत है तो उनके लिए अदालत का दरवाज़ा खुला है। जब वे अपने निजी मामलों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं तो इस मामले के लिए क्यों इन्कार कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रफाल सौदा, जिसका सीधा संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है, इसकी सार्वजनिक चर्चा नहीं होनी चाहिए। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर किसी भी राजनीतिक पक्ष को राजनीति करना शोभा नहीं देता। कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी द्वारा रफाल सौदे को लेकर जो बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, इससे देश के सुरक्षा बलों का भी मनोबल गिर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी से इस सौदे को लेकर सवाल करते कहा कि रफाल सौदे संबंधी दस्तावेज़ वर्ष 2007 से यू.पी.ए. सरकार के टेबल पर थे, अंत उन्होंने देश की सुरक्षा के अहम फैसले पर क्यों अपनी मोहर नहीं लगाई जबकि इस सौदे की प्रक्रिया व आफसेट पार्टनर उनकी सरकार द्वारा ही तय किया गया था।