पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सैनी ने अदालत में दायर किया जबाब

लुधियाना, 17 दिसंबर (भूपिंद्र बैंस): बहुचर्चित सिटी सैंटर घपलेबाजी के मामले में पूर्व डी.जी.पी.सुमेध सैणी की ओर से अपने वकील के जरिए अदालत में जबाब दायर कर दिया गया है। अदालत में इस मामले की सुनवाई 5 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है। जानकारी अनुसार विजीलैंस ब्यूरों की ओर से पिछले साल अदालत में यह मामला रद्द करने के लिए एक रिपोर्ट दायर की गई थी। गत दिनों सैणी की ओर से अदालत में विजीलैंस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए, अदालत में दर्खास्त दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई आज माननीय जिला और सैशन जज गुरबीर सिंह ने की। सरकारी वकील की ओर से पिछली तारीख पर सैणी की ओर से दायर की गई दर्खास्त पर अपना जबाब दे दिया गया था। आज अदालत में सैणी की ओर से अपने वकील के जरिए जबाब दायर किया गया है। इस जबाब पर अब 5 जनवरी को बहस होगी और बहस के बाद अदालत की ओर से इस संबंधी फैसला किया जाएगा। पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सैणी की ओर से अदालत में दायर की, इस दर्खास्त में मांग की गई थी कि सिटी सैंटर घोटाले का केस रदद करने संबंधी फैसला लेने से पहले उनका पक्ष सुना जाए। सैणी की ओर से दायर की दर्खास्त में उन्होंने बताया था कि वह अदालत को इस केस संबंधी कुछ अहम तथ्य बताना चाहते है, जिसके जबाब में  सरकारी वकील की ओर से दायर किए जबाब में बताया गया था कि सैणी को अब ऐसा करने का कोई हक नही है क्योंकि सैणी इस मामले में पार्टी नही है और अब वह नौकरी से भी सेवामुक्त हो चुके है।