सिखों को इंसाफ की किरण दिखाई दी : सुखबीर 

बरनाला/ संगरूर, 17 दिसम्बर (नरेन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र बांसल, सत्यम, तरूण संजय) : शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बरनाला में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से 1984 के सिख कत्लेआम में सज्जन कुमार को उम्र कैद की सज़ा का बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि फैसले से सिखों को इंसाफ की किरण दिखाई दी है। फैसले ने जहां कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का पिछले 34 वर्षों से अपने चहेते को बचाने सम्बन्धित चेहरा बेनकाब किया है, वहां माननीय हाईकोर्ट के जज ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि आरोपी राजनीतिक छत्र छाया कारण ही बचते आ रहे हैं। कमल नाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने संबंधित पूछे जाने पर बादल ने कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा सिखों के कातिलों को मान-सम्मान दिया है और आज भी इसी तरह किया है। जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा और उनके साथियों की तरफ से बनाए गए नए शिरोमणि अकाली दल टकसाली बारे उन्होनें कहा कि शिरोमणि अकाली दल को इस का कोई नुक्सान नहीं होगा, बल्कि फायदा ही होगा।