फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे बनी ‘मिस यूनिवर्स’

बैंकॉक, 17 दिसम्बर (एजेंसी) : फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे ने 2018 के ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। आज बैंकॉक में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में 67वीं ‘मिस यूनिवर्स’ बनने के लिए उन्होंने 93 देशों की सुंदरियों को मात दी। ग्रे ने बताया कि उन्होंने लाल पोशाक इसलिए पहनी ‘‘क्योंकि जब मैं 13 वर्ष की थी तो मेरी मां ने कहा था कि उनका सपना है कि मैं लाल पोशाक में प्रतियोगिता में जीत हासिल करूं।’’ ग्रे मॉडल होने के साथ ही एक गायिका भी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता जीतने के बाद जब उन्होंने एक दूसरे को देखा तो उनकी मां रोने लगीं। दक्षिण अफ्रीका की टैमरन ग्रीन दूसरे और वेनेजुएला की स्टेफनी गुतीरेज तीसरे नंबर पर रहीं। ग्रे के पिता ऑस्ट्रेलियाई मूल के हैं और उनका पालन पोषण केर्न्स (ऑस्ट्रेलिया) में हुआ है। ग्रे यह खिताब जीतने वाली चौथी फिलीपीन महिला हैं। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के कार्यालय ने भी उन्हें बधाई थी। भारत की नेहल चुडासमा शीर्ष 20 तक में जगह नहीं बना पाई थीं। इस साल प्रतियोगिता की थीम ‘‘महिला सशक्तिकरण’’ थी।