मालदीव को 1.4 अरब डालर का ऋण देगा भारत

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (भाषा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से आज बातचीत के बाद द्वीपीय देश को एक अरब 40 करोड़ डालर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बातचीत के दौरान दोनों पक्ष हिंद महासागर में सुरक्षा सहयोग को और मज़बूत करने पर भी सहमत हुए। इसके अलावा दोनों देशों के बीच वीज़ा सुविधा सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सौहार्द्र वातावरण में हमने सफल बातचीत की। हमने संबंधों को मज़बूत करने का संकल्प किया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के सुरक्षा हित एक दूसरे के साथ हैं और दोनों पक्ष हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोग को मज़बूत करने के लिए एक साथ काम करेंगे। मोदी ने जोर देकर कहा कि हम लोग अपने देशों में किसी ऐसी गतिविधि की अनुमति नहीं देंगे जो एक दूसरे के हितों के लिए हानिकारक हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मालदीव के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बजट समर्थन, मुद्रा की अदला बदली और क्रेडिट लाइन के रूप में 1.4 अरब डालर की आर्थिक मदद देगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम मालदीव के साथ बृहत व्यापार संबंध चाहते हैं। इस द्वीपीय देश में भारतीय कंपनियों के लिए अवसर बढ़ रहे हैं।’’ इस दौरान सोलिह ने कहा कि हिंद महासागर में समन्वित गश्त एवं हवाई निगरानी के ज़रिए समुद्री सुरक्षा को मज़बूत बनाने के लिए हम सहमत हुए। सोलिह तीन दिवसीय सरकारी दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे। एक महीने पहले देश की सत्ता संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी 17 नवम्बर को सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोलिह से मुलाकात की और आपसी हितों के द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।