पाकिस्तान मानव नहीं, दानव है


वास्तविकता को देर तक नज़रअंदाज नहीं कर सकते। इसकी एक सीमा रेखा होती है, लेकिन पाकिस्तान जब से हौंद में आया है, कश्मीर का बेसुरा राग इसके दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है जहां इसकी हैसियत एक हमलावर से कुछ ज्यादा नहीं है। पाकिस्तानी आकाओं ने अपनी कामयाबी को दांव पर लगाकर अर्थात् कश्मीर को हथियाने में इसने अपनी तरक्की को ताक पर लगा दिया। अपने घर को आतंकवादियों के हवाले कर दिया। मोदी जी का विदेशों में सम्मान और कामयाब विदेश नीति ने पाकिस्तानी हुक्मरानों की रातों की नींदें चुरा लीं। 
अगर भारत के साथ पाकिस्तान दोस्ती का हाथ बढ़ाने की तमन्ना रखता है तो 26/11 के मुजरिमों को भारत के सुपुर्द करना होगा। सीमा पर गोलाबारी बंद करनी होगी। इसके बिना उसको भारत से बात मनाही समझनी होगी। 
— राम प्रकाश शर्मा
अर्जुन नगर, लाडोवाली रोड, जालन्धर
मो. 90419-19382