मालदीव के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी ताजमहल देख कर हुए अभिभूत


आगरा, 18 दिसम्बर (भाषा) : मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह मंगलवार को पत्नी फाजना अहमद के साथ ताजमहल देखने पहुंचे और मुगलकाल में बनी प्रेम की इस धरोहर को देख कर अभिभूत हो गए। सोलिह और उनकी पत्नी बहुत देर तक एकटक ताजमहल को निहारते रहे। इसके बाद उनके मुंह से निकला, ‘अमेजिंग... ब्यूटीफुल... इट इज रियली अ वंडर।’ दोपहर करीब 12 बजे मालदीव के राष्ट्रपति का काफिला ताजमहल पहुंचा।  खेरिया हवाईअड्डे से सोलिह दंपती ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचे। यहां से उन्हें बैटरी चालित कार से ताजमहल परिसर तक लाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडे और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति सोलिह ने पत्नी फाजना अहमद के साथ डायना बैंच पर बैठकर खूब फोटो खिंचवाई। 
ताजमहल प्रभारी अंकित नामदेव ने बताया कि सोलिह और उनकी पत्नी ने विजिटर्स बुक में भी ताजमहल की प्रशंसा में शब्द लिखे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पर्यटकों के लिए ताजमहल दोपहर बारह बजे से एक बज कर पंद्रह मिनट तक बंद रखा गया था।