मक्की 1750 रुपए प्रति क्विंटल से 1850 रुपए, गेहूं 1900 से 1930 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 18 दिसम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): बाहरी राज्यों से मक्की के दाम ऊंचे होने की खबरों ने स्थानीय मंडी पर प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। सप्ताह के दूसरे को पिछले सप्ताह के मुकाबले मक्की व गेहूं के दामों में तेज़ी दर्ज की गई है। गुणवता के मुताबिक मक्की 1740 रुपए से 1750 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। आटा क्वालिटी मक्का 1770 से 1780 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास बिकी। हालांकि स्पैशल आटा क्वालिटी मक्की के दाम 1800 से 1850 रुपए तक बोले गए। हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र से आने वाली सफेद मक्की की मांग निकलने पर दाम बढ़ा कर 1830 से लेकर 1855 रुपए तक बताए जाते है। गेहूं की आवक कम होने व चक्की वालों की मांग निकलने के बाद आज दामों में तेजी के साथ 1900 से 1930 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए। सरसों के दाम 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास बताए जाते है।