पंचायत चुनावों हेतु नामांकन भरने की प्रक्रिया में आई तेज़ी


चंडीगढ़, 18 दिसम्बर (अ.स) : पंजाब के 13276 पंचायत चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया ने तेज़ी पकड़ ली है। 17 दिसम्बर 2018 तक सरपंचों के पदों के लिए 2494 और पंचों के पदों के लिए 5772 नामांकन पत्र दाखिल हुए। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2018 है। राज्य चुनाव आयुक्त, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 20 दिसम्बर को होगी, जबकि नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर है। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान भी अलाट किए जाएंगे। वोटें 30 दिसम्बर 2018 को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होंगी और इसी दिन वोटें पड़ने के बाद गिनती होगी। उन्होंने कहा कि राज्य की 13276 पंचायतों के लिए 13276 सरपंच और 83831 पंच चुने जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब में कुल 1,27,87395 पंजीकृत मतदाता है है, जिनमें 6688245 पुरुष, 6066245 महिलाएं और 97 मतदाता तीसरे वर्ग के हैं। आयोग ने 17268 चुनाव बूथ स्थापित किए हैं और 86340 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि सरपंच चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के लिए खर्च लगभग 30 हज़ार और पंच के चुनाव लड़ने वालों के लिए 20 हज़ार रुपए तय किया गया है।