सज्जन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा


नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (भाषा, जगतार सिंह) : कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने 1984 सिख विरोधी दंगे मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में पूर्व सांसद ने कहा कि उनके इस्तीफे पर तत्काल विचार किया जाए। सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में कुमार को दोषी ठहराते हुए उन्हें ताउम्र कैद की सज़ा सुनाई थी। इन दंगों में 2,700 से अधिक लोगों की जान गई थी। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पत्र में गांधी से कहा, ‘‘माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मेरे खिलाफ दिए गए आदेश के मद्देनज़र मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल इस्तीफा देता हूं।’’ कुमार के एक सहयोगी ने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से पार्टी को किसी भी तरह की शर्मिंदगी का सामना करना पड़े और इसलिए उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद तुरंत इस्तीफा देने का निर्णय लिया। तीन बार सांसद रहे 73 वर्षीय कुमार का ट््विटर पर कोई अकाऊंट नहीं है और सोशल मीडिया पर उनके हवाले से जारी किए गए बयान उनके नहीं हैं।