किसानों की कज़र् माफी तक मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे : राहुल


नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (भाषा, उपमा डागा पारथ) : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नवगठित सरकारों द्वारा किसानों की कज़र् माफी का फैसला किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश के किसानों का कज़र् माफ करवाने के लिए मोदी सरकार पर ‘दबाव डाला’ जाएगा और जब तक यह नहीं हो जाता तब तक वह ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश के किसानों का कज़र् माफ नहीं करती है तो केंद्र में सरकार बनने के बाद कांग्रेस ‘गारंटी के साथ’ यह करके दिखाएगी। गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने भाषणों में कहा था कि मुख्य लड़ाई यह है कि एक तरफ गरीब जनता, छोटे दुकानदार हैं और दूसरी तरफ 15-20 उद्योगपति हैं। मोदी जी ने साढ़े चार साल में आम लोगों का पैसा लेकर 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाला है।’’ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को युवाओं, मज़दूरों और छोटे दुकानदारों की जीत करार देते हुए कहा कि सभी पार्टियां मिलकर नरेंद्र मोदी से किसानों का कज़र् माफ करवाकर मानेंगे।
सज्जन मामले पर टिप्पणी से किया इंकार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को सज़ा होने के मामले में टिप्पणी करने से इंकार करते हुए मंगलवार को कहा कि इस मामले पर वह अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। गांधी ने सज्जन कुमार से जुड़े सवाल पर संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैं इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही साफ कर चुका हूं। यह संवाददाता सम्मेलन देश के किसानों के बारे में है। यह इस बारे में है कि मोदी जी ने देश के किसानों का एक रुपये का कज़र् माफ नहीं किया।’’