राफेल सहित विभिन्न मुद्दों पर दोनों सदनों में हंगामा

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (भाषा, उपमा डागा पारथ) : संसद के दोनों सदनों में राफेल विमान सौदा सहित विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष का हंगामा मंगलवार को भी जारी रहा। ्र हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही एक एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इस वजह से दोनों सदनों में मंगलवार को भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सके। 
सुबह, लोकसभा की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग और अन्नाद्रमुक सदस्य कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए। तेदेपा सदस्य भी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए आसन के पास आ गए। सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे। सदन में हंगामा को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही। इसके बाद भी सदन में नारेबाज़ी जारी रही और लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर करीब 12:20 बजे बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा में भी राफेल सहित अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों ने भारी हंगामा किया। इस वजह से सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।