ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से गांवों में डाक सेवाएं हुई प्रभावित

संगरूर, 19 दिसंबर - (धीरज पशोरिया) - ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की ओर से अपनी मांगों  के लिए देशव्यापी बंद के ऐलान के समर्थन में पंजाब के 4000 के करीब ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकाल    की हड़ताल पर चले गए हैं। नतीजे के तौर पर पंजाब के गांवों में डाक सेवाएं लगभग ठप्प हो गई हैं। यूनियन के प्रांतीय नेता लखविन्दर पाल सिंह और सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी मुख्य मांग है कि वेतन स्केल सुधारने के लिए कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को तुरंत लागू किया जायें।