बठिंडा-कोटकपूरा मार्ग पर धरना लगाकर लोगों ने सरकार और प्रशासन विरुद्ध की नारेबाजी 

जैतों, 19 दिसंबर - (गुरचरण सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक)- गांव ढैपयी के लोगों ने बठिंडा-कोटकपूरा मार्ग पर स्थित दाना मंडी के समक्ष धरना लगाकर यातायात ठप्प कर दिया और सरकार तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। गांव ढैपयी के नायब सिंह, सिकन्दर सिंह, सुरजीत सिंह, मन्द्र सिंह, सुखमिन्दर सिंह और सूबा सिंह ने बताया कि आज प्रातःकाल सरपंच की उम्मीदवार सुखजीत कौर के नामांकन भरने के लिए स्थानीय मार्किट कमेटी में पहुंचे और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कोई कार सवार पेपर छीनकर रफ़ू चक्कर हो गया। जिसमें सभी असली दस्तावेज़ थे। धरना आरंभ होने से दूर जाने -आने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई वाहनों वालों को पास के गांवों से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। धरने की सूचना मिलते डीएसपी कुलदीप सिंह सोही, थाना जैतों के एसएचओ इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह गिल, थाना बाजाखाना के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह और बरगाड़ी चौंकी के इंचार्ज जगदीश सिंह बराड़ पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। थाना जैतों के एसएचओ इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह गिल ने बताया है कि पेपर छीनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना जैतों में अलग-अलग धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।