पंचायत चुनाव-  नामांकन समाप्त, प्रत्याशियों की संख्या पर संशय बरकरार


चंडीगढ़, 19 दिसम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती) : पंजाब में पंचायती चुनाव 30 दिसम्बर को होने जा रहे हैं और बुधवार 19 दिसम्बर तक इन चुनावों में किस्मत आज़माने वालों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था।  नामांकन के अंतिम दिन तस्वीर साफ नहीं हो सकी कि कुल कितने उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में कुल 13 हज़ार 276 पंचायतों के लिए इतने ही सरपंच और 83 हज़ार 831 पंच चुने जाने हैं परंतु नामांकन के अंतिम दिन तक सरपंची के लिए अभी लगभग 9700 उम्मीदवार सामने आने की बात सामने आई है और पंची के लिए लगभग 27 हज़ार नामांकन दाखिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। एक अंदाज़ा लगाया जाए तो पंचायतों की गिनती के अनुसार यदि एक सीट पर दो उम्मीदवार भी मैदान में हों तो नामांकन के अंतिम दिन तक सरपंची के लिए लगभग साढे 26 हज़ार और पंची के लिए एक लाख साढे 67 हज़ार उम्मीदवार मैदान में होने चाहिएं परंतु अभी इस अंदाजन गिनती से नामांकन की गिनती कम है। 
हालांकि कई स्थानों पर सर्वसम्मति से भी पंचायतें चुनी जा रहे हैं परंतु इनकी गिनती के बारे स्थिति स्पष्ट होने को काफी समय लग सकता है परंतु राज्य में नामांकन की सही तस्वीर सामने न आने के पीछे ज़िला स्तर से रिपोर्ट प्राप्त न होने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सरपंची के लिए 9700 के लगभग नामांकन होने और पंची के लिए साढ़े 27 हज़ार के लगभग नामांकन होने के आंकड़े भी मंगलवार तक है, उनमें 6 ज़िलों की रिपोर्ट शामिल नहीं है। ऐसे हालात में अभी पूरी तस्वीर साफ होने को एक आधा दिन और लग सकता है कि कुल कितने उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं, वैसे तो वीरवार से कागज़ों की पड़ताल का काम शुरू हो जाएगा।