टाइम मैगज़ीन की सूची में भारतीय मूल के तीन विद्यार्थी शामिल

ह्यूसटन, 20 दिसम्बर (एजैंसी): टाइम मैगज़ीन द्वारा वर्ष 2018 के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सबसे प्रभावशाली 25 नौजवानों की सूची में तीन भारतीय विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। भारतीय अमरीकी कविया कोपारापू, रिशभ जैन व ब्रिटिश भारतीय अमिता जोर्ज को इस समूह में शामिल किया गया है जो अपने काम व रुचि से शानदार उपलब्धियां हासिल करते विश्व भर में नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।  रिशव जोकि आठवें ग्रेड पर हैं, ने एक एलगोरिदम विकसित किया है जिससे पाचन प्रणाली के कैंसर का इलाज सम्भव हो सकता है। कविया कोपारापू हार्वर्ड यूनियवर्सिटी की छात्रा है जिसने सीखने से संबंधित एक गहरी कम्प्यूटर प्रणाली की खोज की है जिससे व्यक्ति के दिमाग में मौजूद कैंसर के सैलों को स्कैन किया जा सकता है तथा कैंसर के विभिन्न लक्षणों बारे पता लगाया जा सकता है।