आतंकी समूहों को सरकारी समर्थन दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : अमरीका

 वाशिंगटन, 21 दिसम्बर (भाषा) : अमरीका ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान सहित क्षेत्रीय साझीदारों को आगाह किया है। पेंटागन ने कहा है कि आतंकवादियों को सरकारी समर्थन दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अमरीका ने अफगानिस्तान में सुरक्षा के सामने चुनौती बने और पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे कुछ आतंकी समूहों को लेकर भी चिंता जताई है। पेंटागन ने अमरीकी कांग्रेस को सौंपी गई अफगानिस्तान पर आधारित जून से नवम्बर 2018 के बीच की अवधि के लिए अपनी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान में तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का खुलेआम घूमना अब भी जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान सरकार और पूर्वी अफगानिस्तान पर दबाव बनाने के लिए लगातार तालिबान का अभिन्न अंग बना हुआ है। पेंटागन ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मौजूद 20 से ज्यादा आतंकी और चरमपंथी समूहों की निगरानी और उनसे पैदा हुए खतरों से निपटने के लिए अफगान समर्थित अमरीकी प्लेटफॉर्म बनाने की ज़रूरत है।