पूर्व खिलाड़ियों ने पर्थ पिच की आईसीसी रेटिंग की आलोचना की  

मेलबर्न, 22 दिसम्बर (भाषा) : पूर्व टैस्ट क्रिकेटरों मिशेल जानसन और माइकल वान ने पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग देने पर आईसीसी की निंदा की है। मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टैस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिए सबसे खराब रेटिंग है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे टैस्ट में इसी पिच पर भारत को 146 रन से हराया। जानसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘पिच में कोई खराबी नहीं थी। बल्ले और गेंद के बीच जंग देखकर अच्छा लगा। आम तौर पर बेजान सपाट पिचें देखने को मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि अच्छी पिच क्या होता है। उम्मीद है कि एमसीजी पर भी टैस्ट रोमांचक होगा।’ वान ने ट््वीट किया, ‘और फिर वे हैरान होते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खराब दौर से क्यो जूझ रहा है। यह बेहतरीन पिच थी जिस पर सभी को मदद मिली। इस तरह की और पिचें होनी चाहिए।’ जानसन ने लिखा, ‘असमान उछाल अक्सर देखने को मिलता है जब पिच टूटती है।