हवाई अड्डों, पुरस्कारों, योजनाओं से गांधी परिवार का नाम हटाया जाए : शिअद

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (वार्ता) : शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने आज ‘गांधी परिवार’ के नाम पर रखे  हवाई अडडों, पुरस्कारों तथा समाज कल्याण योजनाओं के नामों को तुरंत बदल दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि 1984 सिख विरोधी दंगों में भूमिका को लेकर इस परिवार के नाम की सार्वजनिक जगहों पर तख्तियां टांगना देश के आगे एक बुरी मिसाल पेश करती हैं। यहां जारी एक प्रेस बयान में अकाली ने नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के किए घिनौने अपराधों पर राहुल गांधी तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाल में आये बयान ने उनके दो मुंहेपन को बेनकाब किया है। ‘गांधी परिवार’ के नाम पर शुरू की सभी योजनाओं से परिवार का नाम अलग करने की मांग करते हुए मजीठिया ने कहा कि 1984 में निर्दोष सिखों के कत्लेआम से जुड़ा एक भी नाम ऐसे किसी सम्मान का हकदार नहीं है। अकाली नेता ने कहा कि सभी हवाई अडडों, पुरस्कारों तथा सामाजिक योजनाओं से इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी के नाम हटाकर उन नेताओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखने चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी थी।