डेरा बाबा नानक दर्शनी स्थल पर एक और दूरबीन लगाएंगे जाखड़

बटाला, 23 दिसम्बर (काहलों/वनीत गोयल) : गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज ऐलान किया है कि वो डेरा बाबा नानक राष्ट्रीय सीमा पर बने दर्शनी स्थल पर अपने सांसद निधि कोष से एक दूरबीन लगाकर देंगे ताकि जितनी देर करतारपुर साहिब गलियारा नहीं खुलता, उतनी देर संगत इस दूरबीन से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन दीदार कर सकेंगी। जाखड़ ने कहा कि चाहे सीमा पर पहले भी एक दूरबीन लगी हुई है, लेकिन वो पुरानी हो गई है और श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर संगत बड़ी संख्या में अपनी इस गुरुधाम के दर्शनों के लिए पहुंच रही है, जिस कारण एक और दूरबीन लगाने की आवश्यकता है। जाखड़ ने कहा कि वो शीघ्र ही यह दूरबीन लगाकर देंगे। भारत-पाक द्वारा श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन दीदार के लिए रास्ता दिए जाने की सहमति से समूह गुरु नानक नाम लेवा संगत में खुशी है और उनको पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व अवसर संगत डेरा बाबा नानक सीमा पार करके पवित्र श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन दीदार कर सकेगी।  संगत ने भी सांसद जाखड़ द्वारा दूरबीन लगाने के निर्णय का स्वागत किया है।