आर्थर ने बल्लेबाजों को अधिक ज़िम्मेदारी लेने को कहा  

सेंचुरियन, 24 दिसम्बर (एजैंसी) : पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को यहां के सुपर स्पोर्ट पार्क में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। आर्थर ने कहा, ‘एक चीज हमें पता है कि हम आसानी से 20 विकेट हासिल कर सकते हैं। हमारी चुनौती 350 से 400 रन बनाना है।’ दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन भी आर्थर से सहमत हैं। इस श्रृंखला में दो मजबूत गेंदबाजी आक्रमण आमने सामने होंगे जबकि दोनों टीमों की बल्लेबाजी कुछ कमजोर है। पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के कंधे में चोट है लेकिन आर्थर ने उन्हें पहले टेस्ट की दौड़ से बाहर नहीं किया है। उनकी गैरमौजूदगी में भी मोहम्मद आमिर, हसन अली और शाहीन अफरीदी की मौजूदगी में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा। लेग स्पिनर यासिर शाह भी मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर अंगुली की चोट से उबर रहे हैं। मेजबान टीम को घुटने की चोट से जूझ रहे लुंगी एनगिडी की सेवाएं नहीं मिलेंगी।