धांधली के आरोप में ज़िला विकास व पंचायत अधिकारी बर्खास्त

गुरदासपुर, 24 दिसम्बर (अ.स.): पंचायती सीटों के आरक्षण में धांधलियों के आरोपों में पंजाब सरकार के विभाग ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गुरदासपुर के ज़िला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरजिन्द्र सिंह संधू को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके साथ लेखाकार कम रीडर सुखजिन्द्र सिंह, पंचायत सचिव बलजीत सिंह एवं कम्प्यूटर आप्रेटर मनजीत सिंह को भी बर्खास्त किया गया है। वित्त कमिश्नर एवं सचिव पंचायत सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा उनकी बर्खास्तगी सम्बन्धी पत्र जारी किया गया है। उपरोक्त कर्मचारियों को बर्खास्त करके उनका हैडक्वार्टर विकास भवन, सैक्टर 62, एस.ए.एस. नगर मोहाली बनाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का इस सम्बन्धी कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा करवाई जांच में यह सामने आया कि गुरदासपुर पंचायती सीटों के आरक्षण को लेकर धांधलियां हुई हैं, जिनमें इन अधिकारियों को आरोपी पाया गया जिस कारण उनको आज सेवा से बर्खास्त किया गया है। इस सम्बन्धी ज़िला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरजिन्द्र सिंह संधू ने कहा कि वह पूरी तरह इस मामले में बेकसूर हैं। जांच होने के पश्चात यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने कोई धांधली नहीं की।