चुनावी वादों पर रोक लगाने के लिए समाज सेवकों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र 

संगरूर, 25 दिसंबर - (धीरज पशोरिया) - संगरूर के दो समाज सेवकों एडवोकेट योगेश गुप्ता और डॉ  सुरिन्दर सिंगला ने भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को आदेश जारी किये जाये कि वह ऐसे कानून बनाये, जिसके अधीन ही राजनैतिक पार्टियां चुनावी  वादे कर सकें, नहीं तो इन चुनावी वादों पर भी रोक लगा दी जाये। इसके साथ ही पत्र में लिखा गया है कि इन चुनावी वादों को पूरा करने के लिए दूसरे वर्गों पर बोझ डाला जाता है।