डिब्रूगढ़ः:ये पुल लाइफलाइन है :नरेंद्र मोदी,एचडी देवेगौड़ा ने रखी थी आधारशिला

Loading the player...

 नई दिल्ली, 25 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोगीबील पुल से गुजरने वाली पहली यात्री रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर देश के सबसे लंबे इस रेल सह सड़क पुल की शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पुल सिर्फ एक पुल नहीं है बल्कि ये इस क्षेत्र के लाखों लोगों के जीवन को जोड़ने वाली लाइफलाइन है। इससे असम और अरुणाचल के बीच की दूरी सिमट गई है। उन्होंने कहा कि ये देश का सबसे लंबा रेल-रोड ब्रिज है। साथ ही कहा कि देश का पहला पूरी तरह से स्टील से बना रेल-रोड ब्रिज है। प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने 22 जनवरी, 1997 को इस पुल की आधारशिला रखी थी ।