खराब मौसम ने रोकी रेल की रफ्तार


अमृतसर, 25 दिसम्बर (गगनदीप शर्मा) : खराब मौसम से रेलगाड़ियों की रफतार रूकने का सिलसिला लगातार जारी है। टाटा मूरी एक्सप्रैस आज जहां अपने निर्धारित समय से 9 घंटे पिछड़ कर अमृतसर स्टेशन पर पहँुची तो वहीं फिरोजपुर रेलवे डवीजन द्वारा अमृतसर-सहरसा के बीच चलने वाली 15209-10 जनसेवा एक्सप्रैस, अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 12241-42 इंटरसिटी और अमृतसर-जै नगर के बीच चलने वाली 14673-74 शहीद एक्सप्रैस को रद्द करने का फैसला लिया गया है। आज 13005 हावड़ा मेल सवा 3 घंटे, 13049 हावड़ा डुप्लीकेट 1 घंटा, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 1 घंटा, 12925 पश्चिम एक्सप्रैस 1.30 घंटा, 12715 सच्चखंड एक्सप्रैस 1 घंटा, 12497 शान-ए-पंजाब सवा घंटा, 15211 जन नायक एक्सप्रैस 5.40 घंटे, 11057 दादर एक्सप्रैस 2 घंटे, 15707 आमरपाली (कटिहार) एक्सप्रैस 2.10 घंटे, 18101 टाटा मूरी एक्सप्रैस 9.10 घंटे, 22429 दिल्ली-पठानकोट 1.50 घंटे, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस 1.05 घंटे की देरी से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जबकि 13050 हावड़ा डुप्लीकेट 1.50 घंटे, 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस तथा 11058 दादर एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय से पिछड़ कर 2-2 घंटे देरी से रवाना हुई।