शहीदी सभा के लिए देश-विदेश से संगत आनी शुरू


फतेहगढ़ साहिब, 25 दिसम्बर (भूषण सूद): दसम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की लासानी शहादत को समर्पित आज शुरू हो रही शहीदी सभा के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में संगत की आमद शुरू हो गई है। गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और श्री ज्योति सरूप साहिब में आज हजारों की संख्या में संगत नतमस्तक हुई, जबकि दोपहर समय अकाली दल टकसाली के अध्यक्ष रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, सचिव जनरल सेवा सिंह सेखवां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह अजनाला, उपाध्यक्ष उजागर सिंह बडाली, उपाध्यक्ष महिन्द्र सिंह हुसैनपुरा, पूर्व विधायक मनमोहन सिंह सखियाला, जत्थेदार मक्खन सिंह, पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह ब्रह्मपुरा और पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बनी आदि साथियों समेत गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने के लिए आए, उन्होंने कोई सियासी बातचीत नहीं की। जबकि उनके साथ अकाली दल अमृतसर को छोड़कर अन्य सभी सियासी पार्टियों के द्वारा कान्फ्रेंस न करने संबंधी लिए फैसले संबंधी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान को भी अपनी कांफ्रैंस बंद करनी चाहिए थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन का अकाली दल 1920 वाला असली अकाली दल है। संगत की बड़ी संख्या में आमद को मुख्य रखकर श्रद्धालुओं के द्वारा कई लंगर भी चालू कर दिए गए हैं। परन्तु पंचायती चुनाव सिर पर होने के कारण पिछले वर्ष की तरह इस बार लंगरों का काम शुरू नहीं हुआ। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ज़िला प्रशासन के द्वारा संगत की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिस से कि संगत को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। शिअद के जिला अध्यक्ष जत्थेदार स्वर्ण सिंह चनार्थल, फतेहगढ़ साहिब हलके के इंचार्ज दीदार सिंह भट्टी, बस्सी पठानां हलके के इंचार्ज दरबारा सिंह गुरु और अमलोह हलके के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और लीडरशिप भी गुरुद्वारा साहिब नतमस्तक होने के लिए पहुंच रही है। डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस बार संगत के ठहराव के लिए भी खास प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने संगत को शहीदी सभा दौरान सहयोग देने और लंगरों संबंधी किसी भी किस्म की ज्यादा समगरी को भी सही तरीके से साथ संभालने और सफाई आदि का भी ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि शहीदी सभा दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी और मेडिकल सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा बनाए गए सूचना व मैडीकल सहायता केन्द्र से मद्द ली जा जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा शहीदी सभा संबंधी विभिन्न पार्किंगों का प्रबंध किया गया है। चंडीगढ़ वाली सड़क व शमशेर नगर चौंक सरहिन्द में आरजी बस स्टेंड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रबंधक कांप्लेक्स में विभिन्न सरकारी विभागों और व्यापारिक अदारों के द्वारा विकास को दरसाती एक विशाल प्रदर्शनी 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक लगाई जाएगी और 26 दिसम्बर को भाषा विभाग के द्वारा कवि दरबार करवाया जाएगा। आम खास में 26 और 27 दिसम्बर को शाम 6 बजे से श्री मनपाल टिवाणा के निर्देशन में एतिहासिक नाटक मै तेरा बंदा और सरहिन्द की दीवार की पेशकारी की जाएगी।