दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार 

नई दिल्ली, 26 दिसंबर - राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। हवा की क्वालिटी गंभीर से सुधरकर वेरी पुअर की श्रेणी में आ गई है। सर्द हवाओं के चलने से हवा की गुणवत्ता में यह सुधार देखने को मिला है। इससे पहले दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार 'जरूरत पड़ने पर' ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करेगी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपना काम कर रही है लेकिन हर किसी को वायु प्रदूषण घटाने के लिए काम करना चाहिए।