पंजाब के तर्कशीलों द्वारा शिक्षा में धार्मिक दखल अंदाज़ी बंद करके शिक्षा बजट 6 प्रतिशत करने की मांग 

संगरूर, 26 दिसंबर - (धीरज पशोरिया) - संगरूर में पंजाब भर से इकठ्ठा हुए तर्कशीलों द्वारा कराए एक सेमिनार के दौरान प्रमुख प्रवक्ता तरसेम लाल ने मांग की, कि शिक्षा में धार्मिक दखल अंदाज़ी बंद करके शिक्षा में वैज्ञानिक दृष्टिकोण लागू किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थानों समेत देश में असहनशीलता का माहौल बनाए जाने की निंदा करते हुए शिक्षण संस्थानों के लिए बजट का 6 प्रतिशत आरक्षण की मांग की।