एक वर्ष में 35 हज़ार ट्रक कबाड़ में बिका : हैप्पी संधू

जालन्धर, 26 दिसम्बर (जसपाल सिंह): आल पंजाब ट्रक आप्रेटर यूनियन के प्रधान हैप्पी संधू ने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले एक वर्ष में 35 हज़ार के लगभग ट्रक कबाड़ में बिक चुका है तथा हज़ारों ट्रक आप्रेटर बेरोज़गार हो गए हैं। आज यहां यूनियन की कोर कमेटी की एक बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ट्रक आप्रेटर ऋणों के बोझ तले दबे जा रहे हैं तथा यदि सरकार ने अपनी नीतियों में तबदीली न लाई तो रहते ट्रक आप्रेटर भी शीघ्र तबाह हो जाएंगे। उन्होंने सरकार को सचेत किया कि यदि सरकार ने छोटे ट्रकों वालों की बाजू न पकड़ी तो छोटे कारोबारियों के खात्मे से बसों की तरह ट्रकों के कारोबार पर भी बड़े घरानों का कब्ज़ा हो जाएगा। हैप्पी संधू ने कहा कि पिछले एक वर्ष से सरकार द्वारा ढुलाई के रेटों में भारी कटौती किए जाने, राज्य में धड़ल्ले से चल रही ओवरलोडिंग, टोल टैक्स, ट्रैफिक पुलिस तथा आर.टी.ए. द्वारा की जाती लूटपाट के कारण ट्रकों का धंधा बहुत ही घाटे में चल रहा है जिससे ट्रक आप्रेटर अपने ट्रक बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने ट्रक वालों को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने के लिए सरकार को सुझाव दिया कि अन्य राज्यों की तरह ओवरलोडिंग रोकने के लिए टोल टैक्सों पर लगे कंडों का प्रयोग किया जाए तथा ट्रैफिक पुलिस व आर.टी.ए. द्वारा ओवरलोड गाड़ियों को तंग न किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रालियों की ढुलाई के लिए प्रयोग संबंधी माननीय हाईकोर्ट के आदेशों को अमल में लाकर इन पर तुरंत पाबंदी लगाने की मांग भी की।