संगीत मेरा शौक है राहुल शर्मा 

गीतकार और गायक परिवार से ताल्लुक रखने वाले चमकते हुए सितारे हैं राहुल शर्मा। इंडो-अमेरिकन बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक राहुल शर्मा ने हाल ही में अपने नए ट्रैक के लिए वीडियो शूट किया है। उनका गाना है कह दो तुम। गाने की शूटिंग पंजाब में हुई है। वहीं पर हमने राहुल से की बातचीत: 
चूंकि आपके माता-पिता दोनों संगीत की दुनिया में हैं, तो ऐसे में क्या आपने पहले ही सोच लिया था इस क्षेत्र में आने के लिए?
-अपने संगीतकार पिता के कारण मैं हमेशा संगीत से घिरा रहा। संगीत मेरा शौक है और मेरे अभिभावक मेरी प्रेरणा हैं, जो दशकों से इस क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहे हैं। इसलिए मेरा भी इंटरेस्ट हमेशा उसी ओर रहा।
अपने पहले सिंगल गाने सुन सदा के बारे में कुछ बताएं?
-यह काफी खूबसूरत गाना है, जिसे जी म्यूजिक ने भारत में रिलीज किया था। इसका कुछ हिस्सा पंजाबी तो कुछ हिस्सा हिन्दी में है और सभी संगीत प्रेमियों ने इसकी सराहना की थी। 
हाल ही में आपने अपने छह गानों के लिए डिजिटल माध्यम क्यों चुना?
-आज सोशल मीडिया संप्रेषण का सशक्त माध्यम है क्योंकि इसकी पहुंच काफी दूर तक है। डिजिटल मीडिया के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं तक पहुंच सकते हैं। 
आपने अपना सॉन्ग जागा ऑल नाइट रिकॉर्ड किया था। जिसमें आपके साथ हार्ड कौर थीं। उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
-उन्हें पंजाब की रानी कहा जाता है और उनके साथ काम करना एक सपना पूरा होने के जैसा रहा। हार्ड कौर के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा।
आपने पंजाब में शॉट वीडियो कह दो तुम शूट किया। इस गाने के बारे में बताएं।
-कह दो तुम एक खूबसूरत गाना है, जिसमें रेट्रो फील भी है। यह हर उम्र के श्रोताओं के लिए रोमांटिक गाना है। 
आपके विचार में बीते हुए समय और आज में कौन-सा संगीत श्रेष्ठ है?
-बीते हुए जमाने में संगीत काफी मधुर था, मीठा था। पर आज यह काफी तेज हो गया है। दोनों तरह के संगीत का अपना अलग स्वाद है। 

-पाखी