चौकीदार से अब डरने लगे चोर : मोदी

धर्मशाला, 27 दिसम्बर  (सतेंद्र धलारिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को धर्मशाला में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित जनसभा में अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि अब चोरों को चौकीदार से डर लगने लगा है। मोदी ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि अब चौकीदार किसी को भी छोड़ने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने धर्मशाला में ‘जन आभार’ रैली को संबोधित करते हुए अपने 50 मिनट के भाषण में कहा कि मोदी ने देश में लूट के खिलाफ  लड़ाई छेड़ी हुई है। अब मोदी इस लड़ाई को छोड़ने वाला नहीं है, जबकि लुटेरे पूरा ज़ोर लगा रहे हैं कि मोदी इस लड़ाई से भाग जाए। उन्होंने कहा कि चौकीदार सोने के लिए तैयार नहीं है इसलिए ही अब वह इकट्ठे हो रहे हैं। उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए वह जवानों और किसान की पीठ पर छुरा न घोंपें। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर्जमाफी के वायदे किए थे,लेकिन वहां भी कर्जमाफी नहीं हुई। कर्नाटक में भी सिर्फ  कुछ किसानों की ही कर्जमाफी दी गई। मोदी ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद लाभार्थियों को सीधे खाते में पैसे देने शुरू किए, तो ऐसे 6 करोड़ लोग निकले, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ। मोदी ने पूछा कि इन लोगों के नाम पर कौन पैसे ले रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के नाम पर 90 हज़ार करोड़ रुपए जा रहे थे। मोदी ने इसे बंद करवा दिया। इसलिए चोर अब चौकीदार के पीछे पड़ गए हैं। लेकिन चौकीदार किसी को छोड़ने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013-14 में पूर्व सैनिकों को मूर्ख बनाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों से साथ झूठ बोला जा रहा है और उन्हें मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2008 में किसानों पर 6 लाख करोड़ कर्ज था, लेकिन पूर्व सरकार ने माफ  किया सिर्फ  60 हज़ार करोड़ और उसमें से भी पैसे दिए 52 हज़ार करोड़। मोदी ने कहा कि 35 लाख तो ऐसे लोग निकले जो किसान थे ही नहीं। जो किसानों के नाम पर कर्ज का पैसा खा गए। पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पैंशन मांग पर 12 हजार करोड़ के नाम पर भी सिर्फ  चुनावी खेल खेलते हुए 500 करोड़ रुपए जारी किए थे। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद ‘वन रैंक वन पैंशन’ की 40 वर्षों की मांग को पूरा करते
हुए चार किश्तों में 12 हज़ार करोड़ की अदायगी कर सैनिकों का सम्मान किया गया। मोदी ने कहा हिमाचल में अब ईमानदार सरकार आ गई है और विकास को डबल इंजन भी लग गया है। मोदी ने हिमाचल में पर्यटन उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि देवभूमि में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इन्हें पूरा करने में हिमाचली लोग बेहतर काम कर रहे हैं। स्वच्छता को हिमाचल के लोगों ने संस्कार में बदलने का काम किया है। टूरिज्म की सबसे बड़ी ताकत स्वच्छता होती है। अब पहाड़ का पानी और जवानी भी आने लगी काम : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक साल के कार्यकाल की तारीफ  करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने एक साल में सरकार को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाया है। उन्होंने एक पुरानी कहावत का जिक्र करते हुए कहा, ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी किसी के काम नहीं आती, पहाड़ का पानी बहकर चला जाता है और पहाड़ की जवानी यानी लोग रोजी-रोटी के लिए चले जाते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
ने इसको गलत साबित कर दिखाया है। मोदी ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए सरकार थी, तब हिमाचल को 21 हजार करोड़ मिलता था। आज केंद्र से हिमाचल को 72 हजार करोड़ रुपए मिल रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जयराम सरकार इस पैसे के पाई-पाई का उपयोग करेगी। मोदी ने कहा, मैं चाहता हूं कि हिमाचल को जल्द से जल्द ऑर्गेनिक स्टेट बने और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस कार्य को पूरा करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेंट की कांगड़ा पेंटिंग : मुख्यमंत्री ने जनसभा के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री को सबसे पहले शॉल और हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें यादगार के तौर पर कांगड़ा की मशहूर लघु चित्र शैली कांगड़ा पेंटिग भी भेंट की।