प्रतिदिन 500 श्रद्धालु कर सकेंगे श्री करतारपुर साहिब के दर्शन - पाक सरकार

इस्लामाबाद, 29 दिसंबर - पाकिस्तान सरकार ने भारत के लिए करतारपुर रास्ते को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसमें श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई नियम तैयार किये गए हैं। श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर पासपोर्ट के इलावा अन्य दस्तावेज अनिवार्य होंगे। इसमें पाकिस्तान की तरफ से यह भी कहा गया है कि श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन सिर्फ 500 श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जायेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं की कम-से-कम तीन दिन पहले की जानकारी भारत सरकार पाकिस्तान को मुहैया करवायेगी, तब ही पाकिस्तान सरकार श्रद्धालुओं को पर्मिट जारी करेगी।