सोना में और तेज़ी की उम्मीद

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (एजेंसी): वैश्विक बाज़ारों के तेज समाचार आने के कारण तथा बिकवाली कमजोर होने से एक माह के दौरान सोने के भावव 1050 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गये। भविष्य में और तेजी सम्भावना बनी हुई है। सोने के भाव 1213 डॉलर से बढ़कर  1278 डॉलर प्रति औंस रह जाने तथा  आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने से एक माह के दौरान सोने के भाव 1050 रुपये बढ़कर सोना किलोबार 32470 रुपये तथा स्टैन्डर्ड के भाव 32620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये। सप्लाई कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 500 रुपये बढ़कर 25200 रुपये हो गये। मुम्बई सर्राफा बाजार में भी मांग बढ़ने तथा बिकवाली कमजोर होने से सोना 1000 रुपये बढ़कर स्टैन्डर्ड 32200 रुपये तथा बार के भाव 32350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये। 22 कैरेट आभूषण के भाव भी 30000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये। कोलकाता में भी बिकवाली कमजोर होने से 24 कैरेट सोना 1050 रुपये बढ़कर 32085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये।  उक्तअवधि के दौरान क्रूड ऑयल के भाव लगभग 10 डॉलर घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास रह गया। पिछले दिनों अमेरिकन फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि न  किये जाने के आशंका के कारण भी वैश्विक बाजारों में तेजी को बल मिला। हालांकि उक्तअवधि के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में उठा-पटक का दौर बना रहा। पिछले दिनों सरकार द्वारा सोने के टैरिफ 395 से बढ़कर 400 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दी गई। दूसरी ओर निवशकों की लिवाली के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसके भाव बढ़ने की सम्भावना बनी हुई है। वर्तमान हालात को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आगामी माह के दौरान सोने की कीमतें 1250/1320 डॉलर प्रति औंस तथा घरेलू बाजार में इसके भाव 32000/33000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच में घूमती रह सकती है।