पंजाबी यूनिवर्सिटी बनी कुल हिंद अंतरवर्सिटी फुटबाल चैम्पियन

पटियाला, 29 दिसम्बर (परगट सिंह) : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने कोच डा. दलबीर सिंह काला अफगानां के नेतृत्व में पांचवी बार कुल हिंद अंतरवर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप जीतने का मान प्राप्त किया है। मुम्ंबई में हुई उक्त चैंपियनशिप के फ़ाईनल मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को सुखप्रीत सिंह के अकेले गोल 1-0 के साथ हराकर पंजाबी यूनिवर्सिटी ने ख़िताब जीते। सुखप्रीत सिंह 7 गोल करके, चैंपियनशिप का सर्वोत्तम गोल सकोर बना। इस से पहले पंजाबी वर्सिटी की टीम ने सेमीफाइनल में कनूर यूनिवर्सिटी को 2-0 के साथ, कुआरटरफाईनल में वर्धमान यूनिवर्सिटी कोलकत्ता को 1-0 के साथ, लीग मैचों में गोवा यूनिवर्सिटी को 4-1, हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी को 5-0 के साथ और सम्बलपुर यूनिवर्सिटी को 5-0 के साथ हराया। पूरे टूर्नामैंट दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी ख़िलाफ़ सिर्फ़ 1 गोल हुए और इस टीम ने 18 गोल किये। चैंपीयन टीम के मैनेजर डा. बहादर सिंह ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी की टीम पिछले 26 वर्षों से लगातार कुल हिंद मुकाबलों के लिए प्रशिक्षक दलबीर सिंह के नेतृत्व में क्वालीफ़ाई कर रही है, जिस दौरान 20 तगमे इस टीम ने जीते हैं जिन दौरान 5 बार चैंपियन, 7 बार उप विजेता और 8 बार तीसरे स्थान पर रह चुकी है। इस बार की शानदार प्राप्ति सदका पंजाबी यूनिवर्सिटी के तीन खिलाड़ी सुखप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और गुरिन्दरपाल सिंह की चयन राष्ट्रीय अंडर -23 टीम के शिविर के लिए हुई है। प्रशिक्षक डा. दलबीर सिंह काला अफगाना, सहायक प्रशिक्षक राजबीर सिंह और बलदेव सिंह, फिजीओथरैपिस्ट निखिल भारद्वाज ने भी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। पंजाबी वर्सिटी के उपकुलपति डा. बी.एस. घूम्मन और खेल निर्देशकों डा. गुरदीप कौर रंधावा ने चैंपियन टीम और प्रशिक्षकों को मुबारकबाद दी है।