चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण पी.सी.एस. सहित छ: कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश

चंडीगढ़, 29 दिसम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती): पंचायती चुनावों में आईं विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिक तौर पर आरोप साबित होते दिखने पर चुनाव आयोग ने एक पी.सी.एस. अधिकारी सहित छ: सरकारी कर्मचारियों विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश पंजाब सरकार को की है। एक नंबरदार के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश शनिवार को सरकार को की गई। इनके विरुद्ध गांवों में वोटें बढ़ाने व ड्यूटी सही ढंग से न निभाने के कारण ही कार्रवाई की जा रही है जिनके विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश की गई है, उनसे चुनाव का काम वापस लेकर अन्य सरकारी स्टाफ को सौंप दिया गया है। यह शनिवार की कार्रवाई है परन्तु अब तक अधिकारियों सहित कुल 10 सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश की गई है। मानसा के डिप्टी कमिश्नर द्वारा पत्र प्राप्त होने पर शनिवार को चुनाव आयोग ने सरदूलगढ़ ब्लाक के रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए। एस.डी.ई. वाटर सप्लाई (झुनीर) मलकीत सिंह को कुछ उम्मीदवारों के कागज़ों से छेड़छाड़ करने के कारण निलम्बित करने की सिफारिश की है। इसी तरह वोटें बढ़ाने के मामलों में दसूहा के एस.डी.एम. हरचरन सिंह (पी.सी.एस.), टांडा के बी.डी.पी.ओ. परमजीत सिंह व नायब तहसीलदार मनजीत सिंह का तबादला करने की सिफारिश की गई है तथा साथ ही उनके विरुद्ध नियमित विभागीय जांच करने पर सख्त सज़ा देने की सिफारिश की है। इसके अतिरिक्त टांडा ब्लाक के एक कानूनगो व एक पटवारी का तबादला करने पर एक नंबरदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। चुनाव ड्यूटी पर लगे इस स्टाफ पर कार्रवाई के साथ ही चुनाव ड्यूटियां अन्य स्टाफ को सम्भाल दी गई हैं। होशियारपुर नगर निगम के कमिश्नर पी.सी.एस. बलबीर सिंह को एस.डी.एम. दसूहा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अमरिन्द्रपाल सिंह को टांडा के बी.डी.पी.ओ. का चार्ज दिया गया है तथा दसूहा के नायब तहसीलदार ओंकार सिंह को टांडा के नायब तहसीलदार का चार्ज दिया गया है। वर्णनीय है कि पंचायती चुनावों में धक्केशाही आदि के आरोप लगते आ रहे हैं तथा ऐसी शिकायतों पर प्राथमिक जांच में आरोप सही दिखने पर ही चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई की सिफारिश की गई है।