पुलवामा में मुठभेड़, जैश के 4 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 29 दिसम्बर (मनजीत सिंह) : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना ने मुकाबले दौरान जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी सहित 3 स्थानीय आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मुकाबला शुरू होने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आप्रेशन में विघ्न डालने के लिए भारी पथराव किया। पुलिस ने इनको रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़कर कार्रवाई की जिसमें दर्जन भर प्रदर्शनकारी घायल हो गए। क्षेत्र में गत दिनों से अफवाहों पर रोक लगाने के मद्देनज़र पुलवामा में इंटरनैट सेवा दूसरे दिन लगातार बंद ही रही। बनिहाल-बारामूला रेल सेवा को मुकाबले के दौरान भड़के प्रदर्शकों के मद्देनज़र लगातार दूसरे दिन बंद कर दिया गया है। कश्मीर रेंज के आई.जी.पी.एस.पी. पानी के अनुसार शनिवार प्रात: 44 आर.आर. पुलिस के स्पैशल आप्रेशन ग्रुप (एस.ओ.जी.) और सी.आर.पी. की 182, 83 बटालियन ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी ग्रुप के पाकिस्तानी आतंकवादी सहित 3 स्थानीय आतंकवादियों के पुलवामा ज़िले के राजपोरा क्षेत्र के हंज़हन पाईन गांव में मौजूद होने की सूचना पर तड़के घेरेबंदी करते तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने तलाशी पार्टी को अपनी ओर बढ़ते देख गोलीबारी शुरू कर दी सेना ने इनको आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। आतंकवादियों ने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। सेना ने कार्रवाई दौरान बिना किसी नुक्सान के पहले 2 आतंकवादी को मार गिराए, कुछ देर बाद 2 और छुपे आतंकवादी जो लगातार गोलाबीर कर रहे थे कार्रवाई के दौरान मारे गए। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालियां ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों या किसी नागरिक को किसी तरह का नुक्सान नहीं उठाना पड़ा। पुलिस ने मकान के मलबे मेें तलाशी दौरान 4 आतंकवादियों की लाशों सहित भारी मात्रा में असला और गोला बारूद बरामद किया है। मुकाबले के दौरान मारे गए आतंकवादियों की पहचान मुज़मिल नबी डार वासी रोमयो पुलवामा, मुज़मिल नज़ीर भट्ट वासी प्रसचू पुलवामा, वसीम अकरम वानी वासी टिकन पुलवामा और पाकिस्तानी आतंकवादी हारिस के रूप में हुई है। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मुकाबले में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर के बाद पुलवामा के आस-पास क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर भारी पथराव किया। इन हिंसक झड़पों में कई नौजवानों के घायल होने की खबर है। जैश से संबंधित 3 स्थानीय आतंकवादियों को आस-पास के क्षेत्र के हज़ारों लोगों की मौजूगी में अपने गांवों के कब्रिस्तानों में दफना दिया गया। कठुआ में 2 एके 47 राइफलों सहित भारी हथियार बरामद : ज़िला कठुआ में सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान भारी हथियार बरामद करके एक बड़ी आतंकी साज़िश को नाकाम कर दिया। सेना और पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आतंकवादियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के पहले ही संयुक्त कार्रवाई के दौरान ज़िला कठुआ के बिलावार  ब्लाक में शनिवार को तलाशी दौरान 2 ए.के. राइफलें, 4 ए.के. मैगजीन, 256 ए.के. रौंद, 59 सनाईपर रौंद बरामद कर के आतंकवादियों के मंनसूबों पर पानी फेर दिया। प्रवक्ता के अनुसार आतंकवादी ने ये सभी हथियार पोलीथन के बैग में लपेट कर गांव के बाहर वार सुनसान जगह पर किसी मौके पर इसको वतन के लिए आतंकवादी ने छुपाकर रखा था। इस दौरान जम्मू के मुख्य बस अड्डे पर देर रात कम तीव्रता वाले रहस्यमय धमाके से सनसनी फैल गई। इस घटना में किसी तरह के नुक्सान की खबर नहीं है।