पंचायती चुनावों दौरान गोली चली व कई स्थानों पर हुई झड़पें

देवीगढ़, 30 दिसम्बर (अ.स.): पंजाब भर में हुए पंचायती चुनावों दौरान कई स्थानों पर हिंसक झड़पें एवं गोली चलने का समाचार प्राप्त हुआ है। देवीगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में बूथों पर कब्ज़े करने की भी कोशिशें की गईं एवं विरोध करने पर झड़पें भी हुईं। यह भी पता चला कि कई गांवों में गिनती के समय उम्मीदवारों को बाहर निकाला गया औ्र पोलिंग एजैंटों को ही भीतर रखा गया। सूत्रों अनुसार कई गांवों में देर रात्रि तक वोटें डालने का सिलसिला चलता रहा। गिनती के पश्चात गांव साहनीपुर टांडा से सुखविन्द्र सिंह बाजवा सरपंच बने। जबकि गांव मगर साहिब से शिंदर सिंह सरपंच बने। गांव देवीनगर से श्रीमती सरबजीत कौर पत्नी केहर सिंह ने सरपंची का चुनाव जीता। इसी तरह गांव मुरादमाजरा से श्रीमती जसप्रीत कौर पत्नी लखवीर सिंह विजेता रहे। खबर लिखने तक अधिकतर गांवों में अभी गिनती का कार्य जारी था।