जलाल में 10 से भी ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे अज्ञात लोगों ने की फायरिंग 

बठिंडा, 30 दिसंबर (कंवलजीत सिंह): बठिंडा जिले में हुई पंचायती मतदान दौरान  गाँव जलाल में 8-10 गाड़ियां और अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से फायरिंग करने और पत्थरबाजी करके गाड़ियों की तोड़फोड़ करने, गांव द्युण में परिणामों को लेकर हुई बहसबाज़ी के पश्चात एक पुलिस कर्मचारी के घायल होने के अतिरिक्त जिले में एकाध स्थानों पर और शिरोमणि अकाली दल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों एवं समर्थकों द्वारा बहसबाज़ी के मामलों के अतिरिक्त जिले में पंचायती चयन का अमल जिला चुनाव अधिकारी श्री परनीत भारद्वाज के नेतृत्व में अमन -सुरक्षा के साथ पूरा हो गया। बठिंडा जिले में 84.39 प्रतिशत वोटों पोल हुई और विजेता उम्मीदवारों ने जीत की ख़ुशी में गुलाल खेला और ख़ुशी में एक दूसरे का मुँह मीठा करवाते लड्डू बांटे गए। जिला चयन अधिकारी श्री प्रनीत भारद्वाज ने बताया कि चयन अमल दौरान समूह चयन स्टाफ जिला प्रशासन के अधिकारियों की समूची टीम, पुलिस कर्मचारियों और आधिकारियों के तालमेल के साथ चयन प्रक्रिया को अमन शांति के साथ पूरा किया। वोटिंग प्रात:काल 8 बजे शुरू हुआ जो शाम 4:00 बजे तक निर्विघ्न जारी रही। बठिंडा जिले के 9 ब्लाकों में प्रात:काल 10:00 बजे तक 12 प्रतिशत वोटर अपनी, वोटें भुगता चुके थे और दोपहर 12:00 बजे तक 28 प्रतिशत वोट पोलिंग हो चुकी थी। वोटों डालने वालों की संख्या में बाद दोपहर इजाफा हुआ जिसके फलस्वरूप 2:00 बजे तक 49 प्रतिशत वोटें पड़ी थीं। शाम 4:00 बजे तक अंतिम चयन प्रतिशत के मुताबिक 84.39 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जिले के 9 ब्लाकों में से बठिंडा ब्लाक में 82.24 प्रतिशत, नथाना 87.11 प्रतिशत, भगता 79.39फ ीसदी, रामपुरा 84.45 प्रतिशत, फू ल 83.11 प्रतिशत, मोड़ 87 प्रतिशत, संगत 85.32 प्रतिशत, तलवंडी साबो 85.48 प्रतिशत और ब्लाक गोन्याना में 85.41 प्रतिशत वोटें पड़े।