बैलेट पेपर से सरपंची का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का चुनाव निशान गायब

गुरदासपुर, 30 दिसम्बर (दीपक कुमार) : पंचायती चुनाव में बहुत से उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द होने पर यहां लोगों में रोष पाया जा रहा है वहीं चुनाव अधिकारियों की ओर से एक और कारनामे को अंजाम दिया गया है, ग्राम कृष्णा नगर में सरपंची के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार का चुनाव निशान बैलेट पेपर से गायब कर दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह चुनाव निशान में ए.सी. का चिन्ह अलॉट किया गया था परन्तु जब सुबह चुनाव पार्टी उनके गांव पहुंच कर बैलट पेपर के ऊपर देखा तो उसका चुनाव निशान वहां से गायब था। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से जिलाधीश गुरदासपुर को शिकायत की गई है और उनके समर्थकों की ओर से चुनाव निशान वाली जगह पर धरना भी दिया गया है पर मौके पर पहुंचकर पुलिस की ओर से इस धरने को हटा कर दो उम्मीदवार का चुनाव शुरू करवा दिया गया, इसके बाद बड़ी गिनती में गांव के लोगों की ओर से इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया गया और वोट न डालने का निश्चय लिया गया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव निशान में उसे ए.सी. का चुनाव निशान अलॉट किया गया था। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यह चुनाव दोबारा करवाया जाए, इस संबंधी जब रिटर्निंग अफसर शिवदयाल से बातचीत की गई तो उन्होंने क्लेरिकल गलती बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।