व्यापक हिंसा, एक की मौत, कई घायल, चलीं गोलियां

जालन्धर/ममदोट, 30 दिसम्बर (अ.स./गुरप्रीत सिंह संधू) : पंजाब में पंचायत चुनावों में मतदान के दौरान कई जगह व्यापक हिंसक घटनाएं हुईं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व कई व्यक्ति घायल हो गए तथा कई जगह हुए झगड़े में ईंट पत्थर चले व फायरिंग भी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के चुनाव केन्द्र में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बूथ पर कब्ज़ा करने की कोशिश की गई। जिसमें एक व्यक्ति की मोटरगाड़ी के साथ टकराने के कारण मौत हो गई, वहीं जलालाबाद ब्लाक के गांव झुग्गे टेक सिंह में भी शरारती तत्वों द्वारा बैलेट बक्से में ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की गई। वहीं निहाल सिंह वाला के गांव दीना साहिब में शरारती तत्वों द्वारा पोलिंग स्टेशन के बाहर कांग्रेसी उम्मीदवार के लगाए एक टैंट व वाहनों की तोड़फोड़ की व हवाई फायर किए। तरनतारन के गांव रूड़ेआसन में कांग्रेसियों ने जमकर गुंडागर्दी की जब जाली वोट भुगताने को लेकर आप समर्थकों ने मना किया तो, आप के नेता स्वर्ण सिंह साथ बुरा व्यवहार किया गया व कवरेज़ कर रहे टी.वी. रिपोर्ट का कैमरा भी तोड़ दिया। वहीं सनौर के गांव बोसर में सरपंच का चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में किसी बात को लेकर तनाव हो गया। इस दौरान काफी ईंट पत्थर चले। उधर लहरागागा के गांव खोसर कलां में ड्यूटी निभा रहे प्रीजाईडिंग अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पंचायत चुनावों में वोटें डालने को लेकर ज़िला फिरोज़पुर में ममदोट ब्लाक के गांव लखमीर के हिठाड़ में पोलिंग बूथ पर कब्ज़ा करते समय कुछ शरारती तत्वों द्वारा वोट बक्से को ही आग लगा दी गई। घटना को अंजाम देने के उपरांत मौके से भाग रहे शरारती तत्वों ने वोट डालकर जा रहे महिन्द्र सिंह (55) को गाड़ी नंबर एम.एच.12 एफवाई 9668 के नीचे दे दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। लोगों द्वारा रोष जताने पर शरारती तत्व गाड़ी छोड़कर भाग गए। लोगों ने गाड़ी पलटा कर गुस्सा निकालते हुए नारेबाज़ी करते भारी रोष प्रदर्शन किया। घटना का पता चलते ही ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर बलविंदर सिंह धालीवाल के अतिरिक्त फिरोज़पुर रेंज पुलिस के आई.जी. मुखविंदर सिंह छीना, सीनियर कप्तान पुलिस प्रीतम सिंह व अन्य अधिकारी पुलिस पार्टियों सहित मौके पर पहुंचे। घटना का जायज़ा लेते हालातों पर काबू पाया। इसके अतिरिक्त गांव गडोडू में जहां वोटें डालने को लेकर हालात तनावपूर्ण बने रहे, वहीं ब्लाक ममदोट के गांव मस्ता गट्टी, कोठी  राय साहिब, बाजीदपुर  में तकरार के चलते चुनाव प्रक्रिया मुकम्मल हुई।