सिख विरोधी दंगा मामला : सज्जन कुमार ने कड़कड़डूमा कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

नई दिल्ली, 31 दिसंबर - 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने आज कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं कृष्ण खोखर और महेन्द्र यादव ने भी आज आत्मसमर्पण किया है। दोनों ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदिति गर्ग के समक्ष समर्पण किया। बता दें कि इससे पहले सज्जन को दिल्ली हाईकोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। जबकि अन्य दो दोषियों में पूर्व विधायक कृष्ण खोखर और महेन्द्र यादव को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है।