पंजाबी मातृभाषा को प्रफुल्लित करने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला कर रही है विशेष प्रयास - डॉ. घुम्मण

लहरागागा, 2 जनवरी - (सूरज भान गोयल) - पंजाबी मातृभाषा को प्रफुल्लित करने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला विशेष प्रयास कर रही है और यूनिवर्सिटी द्वारा पंजाबी बोली के विकास और विस्तार के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जायेगी। इन शब्दों का प्रकटावा पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. बीएस घुम्मण ने आज अपने पैतृक गांव अड़कवास (लहरागागा) में 'अजीत' के साथ विशेष बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के 6-7 विभाग सीधे तौर पर इस भाषा को प्रफुल्लित करने के लिए अपना विशेष योगदान कर डाल रहे हैं। वागा ने विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किये हैं। यदि किसी ने हिंदी और उर्दू आदि भाषायों को पंजाबी में तबदील करना है तो ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किये हुए हैं। इस के इलावा पंजाबी यूनिवर्सिटी की तरफ से पंजाबी के इतिहास, कहानी, नावलों और कविताओं पर बड़े स्तर पर काम किया गया है। इसके साथ ही डॉ. घुम्मण ने कहा कि होशियार और आर्थिक तौर पर कमज़ोर विद्यार्थियों की यूनिवर्सिटी द्वारा फीसें माफ़ की जातीं हैं। उनके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा पहले एप्लीकेशनें मांगी जातीं हैं, फिर उस पर विचार किया जाता है। लहरागागा इलाके में पंजाबी यूनिवर्सिटी का कैंपस आदि खोलने संबंधी उन्होंने कहा कि गांवों की पंचायतों को अपने स्तर पर इकठ्ठा होकर एक जगह का प्रबंध करना चाहिए।