माली में हिंसा के दौरान 37 लोगों की मौत

बमाको, 02 जनवरी - पश्चिमीअफ्रीकी देश माली के मोपती इलाके में एक गांव में हुए हमले में कम से -कम 37 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय आधिकारियों के मुताबिक कौलोगोन गांव में बीते दिन स्थानीय समय के मुताबिक शाम करीब 5 बजे हमलावरों ने गांव में रहने वाले लोगों के कई घरों को आग लगाकर जला दिया। हमलावर पारंपरिक शिकारी बताए जा रहे हैं और उनको पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। बता दें कि बीते वर्ष डोगान शिकारी समूह और बहुसंख्यक नोमादिक फुला जाति समूह के बीच हुई हिंसा में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं। माली में जमीन पर कब्जे और पानी को लेकर इन जाति समूहों में आम तौर पर झगड़े होते रहते हैं।