सोनालीका ने इंडस्ट्री को पीछे छोड़ते हुए 20.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

सोनालीका इंटर- नैशनल ट्रैक्टर्स ने दिसम्बर 2018 में 14 प्रतिशत की संपूर्ण बढ़त दर्ज करते हुए कुल 6066 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने कुल 5321 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। कंपनी ने अप्रैल, 2018 से दिसंबर, 2018 तक कुल 87507 ट्रैक्टरों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 72438 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी और इस प्रकार से इस अवधि में कुल 20.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस वित्त वर्ष (अप्रैल-दिसंबर 18) में सोनालीका ने निर्यात में 38 प्रतिशत और घरेलू बाज़ार में 18.6 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की। रमन मित्तल, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, सोनालीका ग्रुप ने कहा कि दिसम्बर 18 में हमने निर्यात में 1014 ट्रैक्टर बिक्री के साथ 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और घरेलू बाज़ार में 5052 ट्रैक्टर की बिक्री के साथ 11.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मित्तल ने कहा कि उपभोक्ता भावनाओं के सकारात्मक रहने की उम्मीदों और सरकार की किसान अनुकूल समर्थक नीतियों और प्रमुख संरचनात्मक सुधारों के कारण बेहतर बिक्री रहने की उम्मीद है।