निहंग पूहला को जलाने वालों में से भाई हरचन्द सिंह जेल से रिहा 

बठिंडा, 2 जनवरी (सुखविंद्र सिंह सुक्खा/जगवंत बांसल): पुलिस के कर्मी के तौर पर जाने जाते निहंग अजीत सिंह पूहला को अमृतसर की जेल में तेल डाल कर जलाने वालों में शामिल भाई हरचंद सिंह को कत्ल केस में सजा पूरी होने के बाद रिहा कर दिया गया है। उनकी रिहाई के अवसर पर जेल के बाहर सिख नेताओं के नेतृत्व में एकत्रित हुई संगत  ने भाई हरचन्द सिंह का पूरे जोश के साथ स्वागत किया है। इस अवसर पर उनको सिरोपा भेंट करते हुए बाबा हरदीप सिंह महिराज ने कौम के लिए कुर्बान होने वाले सिंह बताया है। इस अवसर पर उपस्थित लक्खा सिधाना ने भी भाई हरचन्द सिंह को सिख संघर्ष के सच्चे नायक करार देते हुए नौजवानों को फि ल्मी रील के नायकों की बजाय सिख कौम के ऐसे असली नायकों को अपना आदर्श मानने की बात कही। इस मौके पर भाई हरचन्द सिंह के साथी रहे नवजोत सिंह गग्गू भी पहुंचे हुए थे। उल्लेखनीय है कि भाई हरचन्द सिंह और उनके साथियों ने वर्ष 2008 में अमृतसर जेल में पुलिस के मुखबिर माने जाते निहंग अजीत सिंह को तेल डाल कर जला दिया था। इस मामले में अदालत ने पहले ही उनको बरी कर दिया था और वह एक और कत्ल मामले में सज़ा भुगत रहे थे। उन्हें बठिंडा जेल से रिहा कर दिया है। इस अवसर पर दल ख़ालसा की केंद्रीय क मेटी मैंबर गुरविंद्र सिंह बठिंडा, पंजाबी मातृभाषा सत्कार मंच की तरफ  से बलजिंद्र सिंह कोटभारा, निक्का सिधाना, गुरप्रीत सिधाना, भाई जगतार सिंह बठिंडा आदि भी उपस्थित थे।