सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश विरुद्ध विरोध तेज़, हिंदू संगठनों द्वारा बंद का ऐलान

तिरूवनंतपुरम, 3 जनवरी - सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश के विरोध में आज हिंदू संगठनों द्वारा बंद का ऐलान किया गया है। इसके मद्देनज़र राज्य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक राजधानी तिरुवनंतपुरम में आटो रिक्शे और दोपहिया वाहन रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर आते-जाते दिखाई दिए परन्तु कोझीकोड में प्रातःकाल प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को रोका और टायर जलाए। बता दें कि बंद का न्योता अलग -अलग हिंदू वादी संगठनों के एक सांझे संगठन 'सबरीमाला कर्म समिति' द्वारा दिया गया है।