पीएनबी घोटाला : यह साधारण वित्तीय लेनदेन था, न कि बैंक घोटाला - नीरव मोदी

नई दिल्ली, 05 जनवरी - देश के सबसे बड़े पीएनबी घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने विशेष पीएमएलए कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। नीरव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका के खिलाफ जवाब दिया है। जिसमें उसे विशेष अदालत से आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित करने की मांग की गई थी। नीरव मोदी ने अपने जवाब में कहा है मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। पीएनबी घोटाला एक साधारण वित्तीय लेनदेन था, न कि बैंक घोटाला। उसने आगे कहा कि वह सुरक्षा कारणों से देश वापस नहीं आ सकता। इससे पहले ईडी ने नीरव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड में उसकी 13.14 करोड़ की संपत्ति सील की थी।