जेलों में सुरक्षा ढांचे को मज़बूत करने के लिए स्टाफ व फंडों की ज़रूरत : जेल मंत्री

चंडीगढ़, 5 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : पंजाब की जेलों में नशों की तस्करी और मोबाइलों की सप्लाई को रोकने में जेल विभाग प्रयास तो कर रहा है परंतु ज़रूरी सुरक्षा यंत्र और कर्मचारियों की कमी के चलते विभाग नशा तस्करी रोकने में कहीं न कहीं असमर्थ नज़र आ रहा है। इस बात को मानते हुए राज्य के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जेल विभाग द्वारा नशों और मोबाइल की सप्लाई जेलों में रोकने के लिए सख्ती की गई है परंतु जेलों में बाडी स्कैनरों की कमी के चलते विभाग को काफी परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा केन्द्र सरकार को बाडी स्कैनरों की कमी के बारे पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक बाडी स्कैनर की कीमत डेढ करोड़ के लगभग है जिसके चलते विभाग स्कैनर खरीदने में असमर्थ है। उन्होंने कहा राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए समय-समय पर बड़े फंड खर्चे जाते रहे हैं परंतु जेलों की सुरक्षा यंत्र की कमी पूरी करने और जेलों में और सुधार के लिए फंडों की कमी पूरी करना समय की ज़रूर है।  उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलों में कर्मचारियों की भी कमी है जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को अपील की है और बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इस मसले के जल्द ही हल की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जेलों के लिए 140 के लगभग कर्मचारियों की सख्त ज़रूरत है।