चार हज़ार एसएसए /रमसा अध्यापक आज जालंधर में करेंगे राज्य स्तरीय कन्वेंशन 

संगरूर, 06 जनवरी - (धीरज पशोरिया) - सात महीनों से वेतन से वंचित चार हज़ार के करीब एसएसए /रमसा अध्यापक आज जालंधर में राज्य स्तरीय कनवैन्शन कर अगले संघर्ष का ऐलान करेंगे। इन अध्यापकों के संघर्ष का नेतृत्व कर रहे सांझा अध्यापक मोर्चा के नेता बलबीर लोंगोवाल ने बताया कि यह स्कूलों में पढा रहे वह अध्यापक हैं जो सरकार की शर्तों को मानने के बावजूद रेगुलर नहीं हुए बल्कि पूरे वेतन न मिलने पर संघर्ष कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने इन अध्यापकों की मांगों को मानने का भरोसा देकर इनके संघर्ष को रुकवा दिया था परन्तु उसके बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया, जिस कारण यह अध्यापक फिर से संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।